दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में भर्ती को करें आवेदन, दो अप्रैल 2018 आवेदन की अंतिम तिथि

इलाहाबाद : दिल्ली पुलिस सहित केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। दिल्ली पुलिस में दारोगा के 150 पदों और केंद्रीय बलों में दारोगा के 1073 पदों पर भर्ती होगी। एसएससी दो अप्रैल 2018 को शाम पांच बजे तक आवेदन लेगा।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली पुलिस में दारोगा भर्ती के लिए पुरुष वर्ग में 97 पदों और महिला वर्ग में 53 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं केंद्रीय बलों में सीआरपीएफ में दारोगा के 274, बीएसएफ में 508, आइटीबीपी में 85, एसएसबी में 206 यानी कुल 1073 पदों पर और पूर्व सैनिक कोटे से 107 पदों पर भर्ती होनी है। सीआइएसएफ में पदों की संख्या अभी एसएससी ने जारी नहीं की है। परीक्षा का प्रथम पेपर चार से 10 जून तक और द्वितीय पेपर एक दिसंबर 2018 को अनुमानित है। 1आवेदन के लिए एसएससी ने 20 से 25 वर्ष तक की आयु निर्धारित की है और आयु की गणना एक अगस्त 2018 से की जाएगी। सभी पदों के लिए किसी विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष संस्थान से कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एसएससी ने कहा है कि भर्ती के लिए रिक्त पदों में बदलाव भी हो सकता है। किसी प्रकार के बदलाव की सूचना एसएससी की वेबसाइट पर दी जाएगी।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments