।।।अपील।।।
सुप्रीम कोर्ट रिब्यू का अपडेट।
मित्रों आप सभी को मालूम है कि रिब्यू 99% खारिज होता है।
लेकिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ 1%ही सही मा० सुप्रीम कोर्ट मे संघ के अधिवक्ताओं ने 30 जनवरी को कोर्ट मे रिब्यू पेटिसन नं०2828,2829/2017 को मेंन्सन कर मृतकों की सूची,9 अगस्त का भारत सरकार द्वारा बनाया गया कानून ऐक्ट को जजों को देकर न्याय की मांग की गयी थी।
साथ ही ओपेन कोर्ट मे सुनवाई की भी अप्लीकेशन दे कर माँग किया गया था चूकि कोर्ट ने नही माना ,लेकिन मैंने,संगठन ने मजबूती से लडाई को लडा और एक प्रतिशत मे ही आर्डर मे बदलाब का पूरा प्रयास संघ ने किया और जो भी शिक्षा मित्र,या पदाधिकारी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओ ने संघ के साथ खडे थे उसका हम आभारी है।
आज जो भी दिक्कत आ रही है वह उमा देवी केस से है जो संविधान पीठ का फैसला है इस पर निचली अदालते कोई बदलाव नही कर सकती है और उमादेवी केस को आधार बनाकार ही मा० हाइकोर्ट से सयायोजन निरस्त हुआ है।
इसलिए उमादेवी केस संविधान पीठ का फैसला है और संविधान पीठ से ही इस समस्या का निराकरण होना संम्भव है।
संगठन संविधान पीठ की लडाई लडने के लिए पूरी तरह जुट चुका है अौर न्याय पाने के लिए अंन्तिम चौखट पर भी माथा टेका जाएगा।
कुछ लोग हतोत्साहित हो गये है ऐसे लोग यदि मेरा साहस नही बढा सकते है तो मेरा मनोबल तोडने का काम न करे यही आप सभी से निवेदन है।
।।। गाजी इमाम आला।।।
sponsored links: