यह फार्म भरते ही दो हजार से ज्यादा रिटायर टीचर पर होगी धन वर्षा

यह फार्म भरते ही दो हजार से ज्यादा रिटायर टीचर पर होगी धन वर्षा
प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। इन शिक्षकों और परिवार पेंशनरों की पेंशन के रिवीजन का काम शुरु हो गया है।
इससे बरेली क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा शिक्षकों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने लेखा अधिकारी कार्यालय को एक फार्म भेजा है। इस फॉर्म को सेवानिवृत्त शिक्षकों को भरकर जमा करना होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और परिवार पेंशनरों के लिए यह होली का बड़ा तोहफा है। सभी को जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरकर लेखा कार्यालय में जमा कर देना चाहिए। ताकि उनको बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल सके। उन्होंने सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान भी जल्द किए जाने की मांग की। इसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षक काफी दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।
sponsored links:

UPTET news