Advertisement

गाजी इमाम आला : U.P.P.S.M.S का बढता कदम , मा० हाईकोर्ट इलाहावाद ने दिया आदेश

U.P.P.S.M.S का बढता कदम।
मा० हाईकोर्ट इलाहावाद ने दिया आदेश।

U.P.P.S.M.S के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सराहनीय कार्य।
रिट संख्या 6464/2018
शिवपूजन सिह जिला मिडिया प्रभारी इलाहावाद
रमेश मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष
वसीम अहमद जिल अध्यक्ष इलादावाद
कमलाकर सिह जिला सोसल मिडिया प्रभारी इलाहावाद
व अन्य के रिट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो माह मे 38,878 के हिसाब से मानदेय देने का आदेश पारित किया है।
रिट मे PAB प्रोजक्ट एप्रूवल बोर्ड के अनुसार शिक्षा मित्र को पैरा टीचर की श्रेणि में रखते हुए 38,878 रुपया प्रतिमाह देने का स्वीकृति प्रदान किया था।
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार मात्र 10 रुपया ही मानदेय दे रही है।
जिसे देखते हुए मा० उच्च न्यायालय इलाहावाद ने दो माह के अन्दर न्याय संगत निर्णय लेने का आदेश दिया है।
संगठन के निर्देश पर बेहतर कार्य करने के लिए
शिवपूजन सिह जिला मिडिया प्रभारी।
रमेशं मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष।
वसीम अहमद जिला अध्यक्ष इलाहावाद।
दुर्गेश मिश्रा जिला अध्यक्ष फैजाबाद
कमलाकर सिह जिला सोसल मिडिया प्रभारी
बिनय सिह जिला कोषाध्यक्ष इलाहाबाद
सुमन्त तिवारी इलाहावाद।
नवल किशोर वर्मा जिला उपाध्यक्ष बस्ती
शिव शंकर साहू ब्लाक अध्यक्ष वस्ती
बाबूलाल जिला उपाध्यक्ष बस्ती
संम्पूर्णनन्द पाण्डेय जिला संरक्षक सुल्तानपुर।
सहित सभी चालीस साथियों को घन्यबाद देते है
साथ ही जूझारू अधिवक्ता श्री भगवती प्रसाद सिह जी एंव श्री विवेक कुमार सिह जी का आभार व्यक्त करते है।
राज्य सरकार से अपील है मा० उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे अतिशिघ्र कार्यवाही करने कष्ट करे।
।।। गाजी इमाम आला।।।
प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।
Image may contain: textImage may contain: text

sponsored links:

UPTET news