Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

103 शिक्षकों का चयन, शेष के मांगे आवेदन

जागरण संवाददाता, शामली : जिले में अंग्रेजी माध्यम से संचालित 40 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नौ अप्रैल तक दोबारा आवेदन मांगे गए है।
इससे पूर्व संपन्न हुई चयन प्रक्रिया में 103 शिक्षकों का चयन हो पाया था, जबकि विभाग ने इन स्कूलों में 200 शिक्षकों की तैनाती का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि द्वितीय चरण की आवेदन प्रक्रिया में पूर्व में आवेदन कर चुके शिक्षक सम्मलित नहीं हो पाएंगे।
शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिले में अंग्रेजी माध्यम से संचालन के लिए 40 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया था। इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पात्र शिक्षकों से पूर्व में 19 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे, इसके बाद 21 मार्च को लिखित परीक्षा और 24 मार्च को साक्षात्कार के बाद चयन समिति ने 103 शिक्षकों का चयन किया था।

शनिवार को बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि इन स्कूलों में विभाग ने 200 से अधिक शिक्षकों की तैनाती का लक्ष्य रखा है लेकिन अधिकांश विद्यालयों में पद रिक्त रह जाने के कारण डायट प्राचार्य ने रिक्त पदों के सापेक्ष पुन: परीक्षा व साक्षात्कार कराने का अनुमोदन किया है। इसके तहत परिषद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत पात्र शिक्षकों से आवेदन पत्र संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति के बाद नौ अप्रैल तक आमंत्रित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, उनके द्वारा किया गया पुन: आवेदन स्वीकार नहीं होगा। चयन के लिए अंतिम निर्णय जनपदीय चयन समिति का होगा।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates