गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में दिव्यागों के लिए आरक्षण का प्रावधान न होने के मसले
पर हाइकोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को हुई पहली सुनवाई में
हाईकोर्ट ने आरक्षण नियमों का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया। मामले
की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
बता दें कि गुरुवार से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में
शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार शुरू हुआ है। साक्षात्कार से ठीक पहले
हाईकोर्ट में एक अपील दायर कर भर्ती विज्ञापन में दिव्याग आरक्षण नियमों का
उल्लंघन किए जाने की बात कही गई है।
याचिका कर्ता प्रमोद शुक्ल की अपील पर हाईकोर्ट सोमवार को को सुनवाई
करेगी। याचिकाकर्ता का कहना है कि दिव्यांगों को नियमानुसार आरक्षण
दिव्यागों जाना है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन में इस नियम
की अवहेलना की गई है।
sponsored links:
0 Comments