लखनऊ : अपग्रेड पैराटीचर्स शिक्षा मित्रा असोसिएशन के बैनर तले शनिवार शाम को कैंडल मार्च लक्ष्मण मेला मैदान परिसर में निकाला गया।
जब वह मुख्य मार्ग पर आना चाहते थे तब वहां मुस्तैद पुलिस बल ने लक्ष्मण मेला स्थल का दरवाजा बंद करके उन्हें बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और बाद में छठ घाट पर विरोध स्वरूप सैकड़ों की संख्या में मोमबत्तियां लगा दी।
प्रांतीय संरक्षक श्यामजी दुबे के अनुसार उनकी मांग है कि 1,24,000 प्रशिक्षित अपग्रेड पैराटीचर्स को 38878 रुपये प्रति माह की दर से पूरे 12 महीने दिया जाए। मृतक आश्रितों के परिवार को आर्थिक सहायता और योग्यता के अनुसार नौकरियां दी जाएं। प्रांतीय महिला संयोजक उमा देवी, प्रांतीय अध्यक्ष विनोद ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक शिक्षामित्र अपनी मांग लक्ष्मण मेला स्थल पर पुरजोर तरह से उठाते रहेंगे।
sponsored links:
0 Comments