शिक्षामित्रों के हितों को बाधित कर रही सरकार

गोंडा : गांधी पार्क में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बैठक की, जिसमें शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदेश सरकार पर केंद्र सरकार के आदेश को न मानने का आरोप लगाया।

प्रांतीय संरक्षक व जिलाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार ने चार वर्ष की सेवा देने के उपरांत संविदा शिक्षकों को विशेष सहूलियत देने का निर्देश दिया है। उत्तराखंड सरकार इसका संज्ञान भी ले चुकी है लेकिन यूपी सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 38 हजार रुपये मानदेय देने का निर्देश दिया था। उसका भी अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षामित्रों को सात माह से मानदेय नहीं भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके रोजी रोटी पर संकट गहरा गया है। मंडल अध्यक्ष राम लाल साहू, शिवशंकर, राजेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
sponsored links: