Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाएगा स्किल डेवलपमेंट: दिनेश शर्मा

वाराणसी : उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में स्किल डेवलपमेंट शामिल किए जाएंगे ताकि विश्वविद्यालयों से डिग्री लेकर निकलने वाले छात्रों को रोजगार मिले।
भारत युवाओं का देश है। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए सभी विभागों में रिक्त पदों पर विज्ञापित किए जा रहे हैं। 1 पैरवी नहीं योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। कहा, हाल में ही लखनऊ में इन्वेस्टर मीट आयोजित किया गया था। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के किनारे बड़ी संख्या में उद्योग स्थापित करने की योजना है। इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वे रविवार को संपूर्णानंद संस्कृत विवि के शताब्दी भवन में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा-हमारी तरक्की का मूल आधार संस्कृत है। ऐसे संस्कृत विद्यालयों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। अध्यक्षता कुलपति प्रो. यदुनाथ दुबे ने की। छात्रसंघ महामंत्री लालता प्रसाद मिश्र ने डिप्टी सीएम का विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल महामंत्री को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने त्रिशूल डमरू भेंट कर सम्मानित किया।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates