1= मित्रों कोर्ट ने फाइनल काउन्टर तथा एफिडेविट दाखिल करने के लिए आदेश कर दिया है""यह आदेश सर्विस मैटर के टाप मोस्ट अधिवक्ता अशोक खरे साहब और सिंमात सर ने लिखित रुप में करवाया है जो हमारे लिए संजिवनी सिध्द हुई है| लेकिन अब"इस केस की सही पैरवी आप के सहयोग पर निर्भर है"||
अगर आप का सहयोग मिला तो कट ऑफ ही नही परीक्षा भी समाप्त हो सकती है" जैसाकि खरे साहब ने हम लोगों को आश्वस्त किये है||
सुप्रीम कोर्ट में बरेली के साथी सही दिशा में कार्य कर रहे है"" उनका कार्य सराहनिय है"" आपको बता दे कि 28 को सुप्रीम कोर्ट में गाजी द्वारा डाली गयी कन्टेम की सुनवाई टेट पास साथियों के लिए हितकारी है या अहितकारी ये तो कल पता चल जायेगा || सरकार की मोडिफिकेसन की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 28 को ही है वह 72825 bed अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति के लिए है"" इसी के सम्बन्ध में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गाइडलाइंस मांगा है"72825 अखिलेश सरकार व्दारा एकेडमिक की भर्ती पर लिये विज्ञापन को पुरा कर bjp बहवाई लुटना चाह रही है" क्यो कि सुप्रीम कोर्ट ने bed वालो की नियुक्ति पर प्राथमिक में करने से मना कर दिया था""सरकार इनके लिए गाइड लाइन लेकर इनकी नियुक्ति करना चाह रही है|| सरकार की यह चाल कल सुनवाई में क्लियर हो जायेगा ||
मित्रों अन्त में यही कहना चाहूंगा कि सहयोग बनाकर लडाई को मजबूती प्रदान करे"" क्योंकि इनका 22वां संशोधन भी शिक्षा मिर्त्रो को बाहर करने के लिए सरकार की न्यू टेक्नोलॉजी है"" इस टेक्नोलॉजी को भी कोर्ट में नई याचिका डालकर पैरवी करना ही पडेगा "" नही तो शिक्षक बनने का सपना सपना ही रह जायेगा || आपका अनिल कुमार वर्मा
sponsored links: