मा0 विद्यालयों में रिक्त पदों पर अब भर्ती होंगे रिटायर्ड शिक्षक, मानदेय के आधार पर लिया जाएगा कार्य

लखनऊ : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के रिक्त पदों पर अब रिटायर्ड शिक्षक तैनात किये जाएंगे। 70 साल से कम आयु के शिक्षकों से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मानदेय के आधार पर कार्य लिया जाएगा।
सहायक अध्यापकों को 15 हजार तथा प्रवक्ताओं को 20 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।1माध्यमिक शिक्षा के निदेशक साहब सिंह निरंजन के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने तक अथवा एक जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने की अवधि तक जो भी पहले घटित हो, तक शिक्षण कार्य लिया जाएगा। सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक/प्रवक्ताओं का पूल गठित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त करेंगे। जिले में किसी भी विद्यालय में सहायक अध्यापक/प्रवक्ता की अल्पकालिक रूप से जरूरत पर जिला विद्यालय निरीक्षक पूल से ही शिक्षकों को नियुक्त करेंगे। मानदेय का भुगतान जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से होगा।