सहायक अध्यापक भर्ती व्यवस्थाओं की प्रशासन ने की समीक्षा

बरेली। सहायक अध्यापक भर्ती परी़क्षा सकुशल सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ए0डी0एम0 सिटी ओ0पी0 वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें डी0आई0ओ0एस0, परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य व व्यवस्थापक एवं केन्द्रों पर लगाये गए मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में 10 सेंटर बनाये गए है। जिन पर 5100 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। बनाये गये परीक्षा केन्द्रों के नाम एस0 वी0 इण्टर कालेज, तिलक इण्टर कालेज, सी0 बी0 गंज इण्टर कालेज, मौलाना इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, के0पी0आर0सी0 कला केन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज, श्री पी0सी0 आजाद इण्टर कालेज, श्री गुलाब राय इण्टर कालेज, मनोहर भूषण इण्टर कालेज, कुंवर रंजीत सिंह कालेज है। परीक्षार्थी अपने साथ (प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति, उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा व केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र) में से कोई एक मूल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से 1ः00 तक होगी।
वृहद रोजगार मेला 28 मई को आई0टी0आई0, जी0आई0सी0 व बरेली कालेज में
एल0एन0टी0, मारुती, जेनपेक्ट आदि बडी कम्पनी में 3700 रिक्तियों पर होगी सिलेक्शन
बरेली। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई को प्रातः 10ः00 बजे जनपद के तीन स्थानों आई0टी0आई0 सी0बी0 गंज, जी0आई0सी0 व बरेली कालेज में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एल0एन0टी कान्सटेरेक्शन, एक्सजेन्ट, मारुती सुजकी इण्डिया एल0टी0डी0, जी0 4 जेनपेक्ट और टेलीपरफरम्स जैसी नामचीन कम्पनियां 3700 रिक्तियों के सापेक्ष टेक्नीकल,नांन टेक्नीकल सभी पदों पर चुनाव करेंगी। 8वीं से 12वीं तक के अभ्यर्थी राजकीय इण्टर कालेज बरेली, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट तकनीकि योग्यताधारी अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज बरेली एवं स्नातक एवं इससे ऊपर के योग्यताधारी अथ्यर्थी बरेली कालेज बरेली में चयन हेतु उपस्थित होगें।
रिक्तियों को विवरण सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है। अथ्यर्थी अधिक से अधिक सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण/आवेदन करके प्रतिभाग करें।