UPPSC: फिर टली 10768 पदों पर होने वाली एलटी ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा, अब 24 जून को नहीं होगी

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर 10768 एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा की डेट रद्द कर दी है। 24 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी गई है।
यानी 24 जून को 10768 पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा अब नई डेट पर होगी और 24 जून को यह परीक्षा नहीं होगी। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आयोग ने यह तीसरी बार परीक्षा टाली है। इससे पहले भी दो बार परीक्षा की तिथियां प्रस्तावित हुई, लेकिन विभिन्न कारणों से परीक्षा तिथियों को रद्द कर दिया गया और अब उसी कड़ी में 24 जून को प्रस्तावित परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।

अब जुलाई के पहले मुश्किल
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही न्यायालय का चक्कर काट रही है और भर्ती में अर्हता को लेकर फंसे पेच का हल आयोग निकाल नहीं पा रहा है। परीक्षा टालने की जानकारी देते हुए आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव का निर्णय हुआ है। एक-दो दिन परीक्षा कैलेंडर जारी होगा उसमे इसकी नई तारीख की घोषणा होगी। फिलहाल अनुमान यही है कि यह परीक्षा अब जुलाई माह में होगी।

क्यों टली परीक्षा
24 जून को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा टालने के पीछे खुद आयोग की अजीबो-गरीब तारीख है। चूंकि आयोग ने पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा की डेट घोषित कर दी और 18 जून से जब परीक्षा शुरू होगी तो 24 जून को पीसीएस की राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/लोक प्रशासन विषय की दो सत्रों में लिखित परीक्षा होगी। ऐसे में एक ही दिन आयोग दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं करा नहीं पाता और अगर ऐसा कर भी पाता तो उन अभ्यार्थियों को समस्या हो जाती जो दोनों भर्ती में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में यह मामला फिर से कोर्ट जाता उससे पहले ही आयोग बैकफुट पर आ गया और शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट रद्द कर दी। रही बात पीसीएस मुख्य परीक्षा की टालने की तो वह संभव नहीं था क्योंकि इस परीक्षा के न होने के चलते पीसीएस 2018 की भर्ती शुरू ही नहीं हो पा रही है।