Breaking Posts

Top Post Ad

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर मंडलवार मुख्य जनपदों का ब्योरा परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र

इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। यह परीक्षा 27 मई को 10 से 01 बजे तक मंडल मुख्यालयाें के 248 केंद्रों पर होगी। इलाहाबाद के 29 केंद्रों पर 13696 परीक्षार्थी हैं। इनमें बढ़े नए 1344 अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 125850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षार्थियों को तीन घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्न हल करने हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के हैं। इलाहाबाद में 26 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 03 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए 58 पर्यवेक्षक, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए उन्हीं विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है जो बोर्ड परीक्षा 2018 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए केंद्र बनते रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पांच सचल दस्तों का गठन किया गया है। डीआईओएस के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित वेबसाइट https//upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है। शुक्रवार को पहले दिन वेबसाइट पर भारी दबाव देखने को मिला। इससे अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति और प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या फिर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा/केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। बिना इनके परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इनसेट...
मंडलवार मुख्य जनपदों का ब्योरा
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र
आगरा 11885 27
इलाहाबाद 13653 29
मेरठ 10736 22
गोरखपुर 7527 14
आजमगढ़ 8035 17
बरेली 5095 10
कानपुर नगर 9370 16
लखनऊ 11545 24
वाराणसी 8706 14

कुल परीक्षार्थी- 125745
कुल परीक्षा केंद्र- 248

No comments:

Post a Comment

Facebook