कैसे हो एडमिट कार्ड डाउनलोड, सरवर कमजोर

 ALLAHABAD: परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अभ्यर्थी गुरुवार को पसीना-पसीना हो गए. सरवर की गति धीमी होने के कारण वे काफी परेशान रहे. दोपहर तक साइबर कैफे में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. देर शाम तक उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बावजूद कुछ लोग ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सके.

लोड बढ़ने से सरवर हुआ कमजोर

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. यदि ऐसी समस्या है तो इसकी वजह एडमिट कार्ड डाउन लोड करने के लिए अचानक बढ़ा लोड हो सकता है. क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग के लिए एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर लॉगइन किया होगा. सरवर पर अधिक लोड पड़ने से उसकी गति धीमी हो गई होगी. इस तरह की समस्या पहले भी आई थी. शुक्रवार तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. हालांकि आईटी टीम का कहना है कि शीघ्र ही समस्या ठीक कराई जाएगी.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week