Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए की जांच में शिक्षिका मिलीं गायब, कम मिले छात्र

सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक समय से स्कूल पहुंच कर शिक्षा के प्रति ध्यान दें। शिकायत मिलने पर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
उक्त बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनियाडीह में बच्चों को पुस्तक वितरण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह ने शुक्रवार को कही। उन्होंने बताया कि अब शिक्षामित्रों की तैनाती मूल विद्यालय पर हो गयी है। सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि दूसरे विद्यालय के कुछ शिक्षक दूसरे जगह चार्ज लिए हुए हैं। हर विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक को ही विद्यालय का कार्यभार दिया जाय। दूसरे स्कूल के शिक्षक चार्ज नहीं लेगें। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय करुआवल कला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान से बाउंड्री वाल निर्माण कराए जाने को कहा। पूर्व मावि धंधरा में सहायक अध्यापिका सारिका राठी गैर हाजिर मिलीं। उपस्थित पंजिका पर अवकाश अंकित था मगर अवकाश का प्रार्थना पत्र मौजूद नहीं था। पूर्व मावि लोटन में शिक्षक रामानुज पांडेय मौजूद मिले। वहीं प्रा वि में 210 बच्चों की जगह मात्र 49 बच्चे उपस्थित पाए गए। परिषदीय विद्यालय खखरा बुजुर्ग व पोखरभिटवा में अध्ययनरत बच्चे कम मिले। निरीक्षण के दौरान बीईओ गोपाल मिश्र, लिपिक मुकुंद मिश्र, अम्ब्रीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts