जासं, रायबरेली : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की
भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग
शुरू हो गई। शनिवार को डायट में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। देर रात तक 310
अभ्यर्थियों ने संबंधित प्रपत्र जमा करके काउंसि¨लग कराई। बचे अभ्यर्थी
रविवार को शामिल होंगे। जिले से 416 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य जेपी ¨सह, बीएसए पीएन
¨सह की देखरेख में सुबह काउंसि¨लग शुरू कराई गई। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
शुरू होने से हर किसी का चेहरा खिला रहा। इस दौरान सभी को बेसब्री से अपनी
बारी का इंतजार रहा। काउंसि¨लग में किसी तरह की अव्यवस्था न फैल सके, इसके
लिए हर वर्ग के लिए अलग-अलग टेबल लगाया गया। इसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी,
बीआरसी के साथ बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को शामिल किया गया। देर शाम
तक चले काउंसि¨लग में 310 लोग शामिल हुए। बीएसए पीएन ¨सह ने बताया कि दो
सितंबर को भी काउंसि¨लग होगी। तीन को विद्यालय आवंटन और चार को नियुक्ति
पत्र दे दिया जाएगा। गेट के सामने ही सज गई दुकान
आमतौर पर डायट के सामने काफी सन्नाटा रहता है। काउंसि¨लग की जानकारी
हुई तो सुबह गेट के सामने दुकान सज गई। फोटोकॉपी से लेकर फोटो खींचने,
नोटरी, स्टांप सबकुछ बिकने लगा। इस दौरान मनमाना शुल्क भी वसूला गयो।
दूरदराज से आए लोग परेशानी से बचने के लिए अधिक मूल्य देकर सामान खरीदते
दिखाई दिए। अवकाश के दिन भी काम
रविवार और सोमवार को अवकाश है, लेकिन इस दिन भी डायट में काउंसि¨लग
प्रक्रिया चलती रहेगी। ज्यादा भीड़ न रहे, इसको देखते हुए पहले दिन ही
ज्यादा से ज्यादा लोगों को काउंसि¨लग में शामिल कर लिया गया। अभी 106
अथ्यर्थियों को और शामिल होना है। इसके बाद जमा प्रपत्रों की जांच होगी।
विद्यालय आवंटन के बाद नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। ऐसे में अवकाश के
दिन भी कर्मचारियों को काम करना पड़ेगा।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News