Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती प्रकिया शुरू, 310 ने कराई काउंसि¨लग

जासं, रायबरेली : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग शुरू हो गई। शनिवार को डायट में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। देर रात तक 310 अभ्यर्थियों ने संबंधित प्रपत्र जमा करके काउंसि¨लग कराई। बचे अभ्यर्थी रविवार को शामिल होंगे। जिले से 416 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य जेपी ¨सह, बीएसए पीएन ¨सह की देखरेख में सुबह काउंसि¨लग शुरू कराई गई। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से हर किसी का चेहरा खिला रहा। इस दौरान सभी को बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार रहा। काउंसि¨लग में किसी तरह की अव्यवस्था न फैल सके, इसके लिए हर वर्ग के लिए अलग-अलग टेबल लगाया गया। इसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी के साथ बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को शामिल किया गया। देर शाम तक चले काउंसि¨लग में 310 लोग शामिल हुए। बीएसए पीएन ¨सह ने बताया कि दो सितंबर को भी काउंसि¨लग होगी। तीन को विद्यालय आवंटन और चार को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। गेट के सामने ही सज गई दुकान

आमतौर पर डायट के सामने काफी सन्नाटा रहता है। काउंसि¨लग की जानकारी हुई तो सुबह गेट के सामने दुकान सज गई। फोटोकॉपी से लेकर फोटो खींचने, नोटरी, स्टांप सबकुछ बिकने लगा। इस दौरान मनमाना शुल्क भी वसूला गयो। दूरदराज से आए लोग परेशानी से बचने के लिए अधिक मूल्य देकर सामान खरीदते दिखाई दिए। अवकाश के दिन भी काम

रविवार और सोमवार को अवकाश है, लेकिन इस दिन भी डायट में काउंसि¨लग प्रक्रिया चलती रहेगी। ज्यादा भीड़ न रहे, इसको देखते हुए पहले दिन ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को काउंसि¨लग में शामिल कर लिया गया। अभी 106 अथ्यर्थियों को और शामिल होना है। इसके बाद जमा प्रपत्रों की जांच होगी। विद्यालय आवंटन के बाद नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। ऐसे में अवकाश के दिन भी कर्मचारियों को काम करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts