प्राइमरी स्कूलों के लिए चल रही 68,500 शिक्षक भर्ती में 5696
अभ्यर्थियों को चयन सूची में जगह नहीं मिली है। ऐसे अभ्यर्थियों को
नियुक्ति जल्द ही मिलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा प्रभात
कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी पास
हुए थे लेकिन केवल 40296 ने ही आवेदन किया था। इनमें से 34600 अभ्यर्थियों
को जिलों का आवंटन कर दिया है। एनआईसी को बचे हुए 5696 अभ्यर्थियों की
श्रेणीवार सूची बनाने को कह दिया है।
यदि उनमें कोई अयोग्य नहीं है तो उन्हें नियुक्ति मिलेगी। इस मामले में 5
सितम्बर के बाद निर्णय होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के
लिए आदेश जारी होगा। शिक्षक भर्ती में पद तो 68500 हैं लेकिन भर्ती परीक्षा
में 41556 लोग ही सफल हुए। इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षित
पदों से ज्यादा सफल हो गए और मेरिट में ऊपर होने पर उनमें से कई को सामान्य
वर्ग में नियुक्ति दी गई है। ऐसे में सामान्य व ओबीसी वर्ग के पद न होने
की वजह से 5696 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं।
0 Comments