यूपीटीईटी-2018 : केन्द्र के 200 गज के दायरे में लागू रहेगी धारा 144

 PRAYAGRAJ: सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी-2018 इस बार कई लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. जनवरी में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर होने वाली प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया ने इस बार की टीईटी को लेकर अभ्यर्थियों में क्रेज बढ़ा दिया है.
यही कारण है कि इस बार टीईटी के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 18 नवम्बर को होने वाली टीईटी के लिए बुधवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों व जिला समिति के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. वहीं अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार की ओर से टीईटी के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश में यह आदेश दिया गया है कि टीईटी के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र के 200 गज के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी.
इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिलने पर एक्शन

परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के साथ ही साथ कक्ष निरीक्षक या अन्य किसी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. अगर किसी भी व्यक्ति के पास ऐसी कोई डिवाइस मिलती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह परीक्षा केन्द्रों पर जरूरत के हिसाब से पर्याप्त कर्मचारी तैनात कर परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सघन निरीक्षण कर सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की नकल सामग्री एवं प्रयोग किए जाने वाले अनुचित साधन के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न कर सके. परीक्षा के पूर्व जिलाधिकारी केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ मीटिंग करे, जिससे परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके.