आयोग में एक और सदस्य ने किया ज्वाइन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में बृहस्पतिवार को एक और सदस्य श्याम प्रकाश श्रीवास्तव ने ज्वाइन कर लिया। इसी तरह शासन की ओर से नियुक्ति किए गए छह में से दो सदस्यों ने कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को आयोग की बैठक भी होनी, जो नए सदस्यों की पहली बैठक होगी। इसके साथ ही शुक्रवार को कुछ अन्य सदस्य भी कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।

शासन की ओर से जनकारीपुरम लखनऊ के श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, गोमतीनगर में रहने वाले अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी आलोक प्रसाद, मवाना मेरठ की सुशीला, गोरखपुर कैंट के प्रो. रजवंत राव, भाटपार रानी देवरिया के दिनेश चंद्र सिंह और ऊधम सिंह नगर के डॉ. रामजी मौर्य को आयोग का सदस्य बनाया गया है। डॉ. रामजी मौर्य बुधवार को ज्वाइन कर चुके हैं, जबकि श्याम प्रकाश श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाला। श्याम प्रकाश श्रीवास्तव भारतीय वन सेवा के तहत डीएफओ के पद से रिटायर हो चुके हैं।
शुक्रवार को आयोग की बैठक होनी है। इसमें कई लंबित परिणामों पर भी चर्चा होनी है। पीसीएस-2016, पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा, आरओ/एआरओ-2017 की प्रारंभिक परीक्षा, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा समेत कई परीक्षाओं के परिणाम फंसे हुए हैं। आयोग के नए सदस्यों की यह पहली बैठक होगी। परीक्षा परिणामों के अलावा परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। ऐसे में नए सदस्यों के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी।