शिक्षक पात्रता परीक्षा: दृष्टिबाधित व शारीरिक रूप से अशक्तों को लेखक की दी जाएगी सुविधा

फर्रुखाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा में दृष्टिबाधित एवं अशक्त परीक्षार्थियों को लेखक मिलेगा। परीक्षार्थियों को काले रंग के बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करना होगा।
यह आदेश जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने शुक्रवार को कार्यालय में बैठक कर इसकी जानकारी केंद्र प्रभारियों व शिक्षकों को दी। कक्ष निरीक्षकों के पदों पर कुछ शिक्षकों की डबल स्कूलों में ड्यूटी लग गई। इसकी जानकारी पर दिन भर कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी संशोधन करने का काम चलता रहा।
18 नवंबर को जिले के 23 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी है। इसको शांतिपूर्ण तरीके से कराने को प्रशासन ने तैयारी कर ली है। परीक्षार्थियों को सिर्फ काले रंग के बॉल पेन का प्रयोग करना होगा। इस संबंध में शासन से निर्देश आने पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। बताया कि दृष्टिबाधित एवं शारीरिक रूप से अशक्त परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा दी जा सकती है। लेखक को परीक्षार्थी अपने साथ स्वयं लेकर आएगा। इसकी शैक्षणिक योग्यता इंटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेखक का वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने का प्रमाणपत्र मान्य होगा। लेखक के लिए आवेदन करने वाले को खुद का 40 फीसदी नि:शक्त होने का प्रमाणपत्र और लेखक का इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने का प्रमाणपत्र देना होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि में तीस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने कार्यालय हाल में कक्ष निरीक्षक और प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। परीक्षा केंद्रों पर करीब 311 शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के पदों पर ड्यूटी लगाई गई है। कुछ शिक्षकों की एक से अधिक केंद्रों पर ड्यूटी लग गई। यह मामला मीटिंग में सामने आया। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने संशोधन करने के निर्देश दिए।

-डीआईओएस ने केंद्र प्रभारियों के साथ कर परीक्षा गंभीरता से कराने के दिए निर्देश
- परीक्षा में काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन का अभ्यर्थियों को करना होगा प्रयोग