टीईटी (UPTET) परीक्षा-2018 हेतु महत्वपूर्ण सुझाव

💐 *टी0ई0टी0 परीक्षा-2018 हेतु महत्वपूर्ण सुझाव*💐

*1 एडमिट कार्ड की दो छायाप्रति अपने साथ ले जाये।*


*2 बी0एड0/बी0टी0सी0 की ओरिजिनल मार्कसीट ,मार्कसीट की अटेस्टेड  कॉपी भी मान्य है परंतु असुविधा व बहस से बचने के लिए* *ओरिजिनल अपने साथ रखें क्योंकि बहुत से सेंटर पहली बार परीक्षा करा रहे है।*

*3 मैजिक पेन के साथ दूसरा काला पेन अपने साथ रखे।*

*4 किसी भी असुविधा से बचने हेतु अपनी  दो फ़ोटो अपने पास रखें।*

*5 परीक्षा केंद्र पर 9:00 a.m. बजे ही पहुँचने का प्रयास करे क्यो की कमरे में प्रवेश 9:30 से शुरू हो जाएगा।*

*6 ओ0एम0 आर0 को बहुत ही सावधानी से भरिये क्योंकि ओ0एम0आर0 की गलती आपको परीक्षा की रेस से बाहर कर देगी।*

*7 नाम,रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में विशेष सावधानी बरतें, किसी भी समस्या हेतु कक्ष निरीक्षक से सम्पर्क करें।*

*8 परीक्षा के दौरान धैर्य बनाये रखें क्योंकि धैर्य व आत्मविश्वास की सहायता से हम आसानी से परीक्षा के लक्ष्य को बेध सकते है।*
 
*9 परीक्षा की शुरुआत सदैव अपने प्रिय विषय से करिये ,विषयो का क्रम सरल से कठिन की ओर होगा।*

*10 जिस प्रश्न का उत्तर आपको पता है उसका उत्तर गोला तुरन्त काला कर दीजिए।*

*11 बल्क या समूह में गोले काले करने से बचे इससे गलती होने की संभावना बढ़ जाती हैं।*

*12 परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन नही है अतः सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट कीजिये।*

*13 परीक्षा में भूलकर भी वाइटनर,ब्लेड आदि का प्रयोग न करे अन्यथा आपके ओ0एम0आर0 सीट का मूल्यांकन नही होगा।*

*14  किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पास दो फ़ोटो युक्त आई0डी0 जैसे आधार कार्ड,फ़ोटो पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि में से कोई दो आई0 डी0 आप ले जा सकते है।(सरकार द्वारा एक ही आई0डी0 मांगी गई है)*

💐 *अंत मे हम सभी की* *ओर से परीक्षा हेतु बेस्ट ऑफ लक ,आप सभी* *परीक्षा में 100+ का टारगेट आसानी से प्राप्त करें |*