69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम पर सुनवाई टली

लखनऊ. 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई बुधवार तक के लिए टल गई है। हाईकोर्ट की जस्टिस राजेश सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये निर्णय लिया है।
बता दें कि 6 जनवरी को सहायक शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं 8 जनवरी को आंसर शीट जारी की गई थी। परीक्षा परिणाम 17 जनवरी को आना था जिसपर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद 21 और फिर 29 जनवरी को परिणाम जारी करने का आदेश था।
क्वालिफाइंग मार्क्स पर कन्फ्यूजन

शिक्षक भर्ती परीक्षा में टली सुनवाई पर हाईकोर्ट बुधवार को फैसला देगी। शिक्षक भर्ती में कई याचिकाकर्ताओं ने क्वालिफाइंग मार्क्स के संबंध में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी। जनरल कैटेगरी के लिए 65 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 60 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए। जबकि विज्ञापन में इन शर्तों का उल्लेख नहीं किया गया था। क्वालिफाइंग मार्क्स को लेकर याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।