Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए कार्यालय पर गरजे शिक्षामित्

 बहजोई: विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन किया।


सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान में शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों को अध्यादेश लाकर पुन: सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाए। शिक्षामित्रों को स्थाई पद व वेतनमान देकर उनका भविष्य सुरक्षित करें। प्रदेश के मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को उचित मुआवजा देते हुए आश्रित सदस्यों को नौकरी दी जाए। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रदेश में हो रही 69 हजार शिक्षक भर्ती से कट ऑफ हटाते हुए शिक्षामित्रों को मौका दिया जाए। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट का खुलासा कराएं। जिससे शिक्षामित्रों को न्याय मिल सके। धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार को सौंपा। इस अवसर पर सौरभ चौधरी, राजेंद्र ¨सह, पदम ¨सह, नेपाल, शैलेश कुमार, वीरेंद्र ¨सह, हरीश कुमार शर्मा, छत्रपाल, र¨वद्र खागी, भूरे खां, मुनेश, हरि प्रकाश, नरेश चंद्र प्रजापति, ज्ञानचंद, के पी ¨सह, साधना वाष्र्णेय, मीना शर्मा, रितु शर्मा, कुमार ¨सह, हेमवती आदि रहीं। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts