Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों ने दिया सांकेतिक धरना,डीएम को सौप ज्ञापन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान में सांकेतिक धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों को बहाल किए जाने, शिक्षा मित्रों के मृत परिवार
को मुआवजा के साथ नौकरी दिए जाने, 69000 शिक्षक भर्ती से पासिंग मार्क हटाए जाने सहित पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ने तीन माह में समस्याओं का निस्तारण किए जाने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं किया गया। प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा मित्रों कमा समायोजन निरस्त होना कही न कही सरकार की दूषित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों को पुन: सहायक शिक्षक के पद पर बहाल नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने को मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, राजेश यादव, संरक्षक रमाकांत यादव ने भी संबोधित किया। संचालन हीरालाल ने किया। इस मौके पर राम विजय यादव, उपेंद्र, अशोक, कन्हैया, संतोष, अंगद, मुन्ना सहित अनेक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts