NVS Recruitment 2019: खाली हैं टीचिंग के कई पद, सैलरी होगी 2 लाख प्रति माह

NVS Recruitment 2019: अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और अच्छी सैलरी भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास प्रति माह दो लाख रुपये सैलरी प्राप्त करने का मौका है. जी हां, नवोदय विद्यालय समिति या जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV)में पीजीटी, प्रिंसिपल और नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पद खाली हैं. इन पदों पर समिति ने आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है.

आवेदन करने की अहम तारीखों का रखें ध्यान
– 15 जनवरी से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू होगा.
– 14 फरवरी तक सभी कैंडिडेट अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
– 15 जनवरी से आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक खुल जाएंगे.
– 15 फरवरी तक आप आवेदन के लिए जरूरी शुल्क जमा कर सकते हैं.
– 10 मार्च को NVS के विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे.
– मार्च के आखिरी सप्ताह में इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.
कुल 251 पदों के लिए होनी है भर्ती
– प्रिंसिपल (Group-A) – 25 पद
– असिस्टेंट कमिश्नर (Administration) (Group-A) – 3 पद
– असिस्टेंट (Group-C) – 2 पद
– कंप्यूटर ऑपरेटर (Group-C) – 3 पद
– पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (Group-B) – 218 पद
विभिन्न पदों के लिए जरूरी योग्यता
प्रिंसिपल – 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री, बी.एड या समकक्ष डिग्री
असिस्टेंट कमिश्नर – ग्रेजुएशन की डिग्री और ऐसे पद पर काम किया हो
असिस्टेंट/कंप्यूटर ऑपरेटर – ग्रेजुएशन की डिग्री, 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से किया हो, डाटा इंट्री और Word-processing का काम आता हो.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ NCERT से दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संबंधित विषय में किया हो, इस कोर्स में कम से कम 50 फीसदी अंक अर्जित किए हों.
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल – 1500 रुपए
असिस्टेंट कमिश्नर – 1500 रुपए
पीजीटी – 1000 रुपए
असिस्टेंट – 800 रुपए
कंप्यूटर ऑपरेटर – 800 रुपए
ऐसे करें आवेदन

जिन युवाओं/कैंडिडेट्स को NVS में इन पदों के लिए आवेदन करना है, वे नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट को देखें. क्योंकि सभी आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स 14 फरवरी से पहले निश्चित रूप से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर दें. साथ ही अपने आवेदन की हार्ड कॉपी जरूर डाउनलोड करके रख लें.