रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में
मंगलवार को सख्ती के कारण 7122 परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। इसमें
हाईस्कूल में 4087 और इंटरमीडिएट में 3035 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल
नहीं हुए।
सचल दस्तों के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीमों ने परीक्षा केंद्रों पर खामियां खंगाली। हालांकि कहीं भी टीमों को खामियां नहीं मिली। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को इंट्री दी गई
मंगलवार को हिंदी का पेपर होने के कारण सभी 74,955 परीक्षार्थियों को
परीक्षा में शामिल होना था। सीसीटीवी कैमरों और गेट पर ही गहन तलाशी के बाद
इंट्री मिलने के कारण तमाम परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे।
हाईस्कूल में प्रथम पाली में 42741 बच्चों को परीक्षा में शामिल होना था,
लेकिन 38652 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
हाईस्कूल में 4087 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा में 32214 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3035 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 29179 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह 7122 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। उधर, चेकिंग अभियान में सभी सात जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह सचल दस्ते और छह तहसील स्तरीय पर्यवेक्षकों ने अपने-अपनेे क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों को चेक किया।
इनसेट
साहब, तेरुखा परीक्षा केंद्र पर हो रही है नकल
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को फोन पर दूसरी पाली की परीक्षा में सूचना दी गई कि बाबा बाल्हेश्वर इंटरमीडिएट कॉलेज चैनपुर तेरुखा परीक्षा केंद्र पर खुलेआम नकल कराई जा रही है। सूचना मिलते ही डीआईओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वयं ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जांच करने के बाद भी नकल कराने की शिकायत की पुष्टि नहीं हो सकी।
बीआरसी पर बैठाए गए 10-10 शिक्षामित्र
कक्ष निरीक्षकों की कमी की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी बीएसए पीएन सिंह को सौंपी गई थी। बीएसए के निर्देश पर सभी बीआरसी पर 10-10 शिक्षामित्रों के साथ ही अन्य बेसिक शिक्षकों को रिजर्व में रखा गया था। हालांकि किसी भी सेंटर से कक्ष निरीक्षकों की कमी की शिकायत नहीं मिली।
अमेठी में एक-एक कक्ष निरीक्षकों से कराई परीक्षा
जायस (रायबरेली)। अमेठी जिले के जायस क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को कक्ष निरीक्षकों का टोटा रहा। कई केंद्रों पर एक-एक कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा कराई गई। मालिक मोहम्मद जायसी भारतीय इंटर कॉलेज में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, मालिक मोहमद इंटर कॉलेज, सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, एमडी स्कूल की छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। परीक्षा के दौरान एक-एक कक्ष निरीक्षकों से काम चलाया गया। केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 29 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन 20 शिक्षक ही मिले। ऐसे में परीक्षा कराने में समस्या हुई है।
वर्जन
सभी परीक्षा केंद्रों को चेक कराया गया। कहीं भी कोई समस्या नहीं आई। 7122 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा केंद्रों पर जरूरत से अधिक कक्ष निरीक्षक पहुंच गए। नकल कराने की शिकायत की जांच की गई। शिकायत फर्जी पायी गई।
डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, डीआईओएस
सचल दस्तों के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीमों ने परीक्षा केंद्रों पर खामियां खंगाली। हालांकि कहीं भी टीमों को खामियां नहीं मिली। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को इंट्री दी गई
हाईस्कूल में 4087 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा में 32214 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3035 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 29179 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह 7122 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। उधर, चेकिंग अभियान में सभी सात जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह सचल दस्ते और छह तहसील स्तरीय पर्यवेक्षकों ने अपने-अपनेे क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों को चेक किया।
इनसेट
साहब, तेरुखा परीक्षा केंद्र पर हो रही है नकल
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को फोन पर दूसरी पाली की परीक्षा में सूचना दी गई कि बाबा बाल्हेश्वर इंटरमीडिएट कॉलेज चैनपुर तेरुखा परीक्षा केंद्र पर खुलेआम नकल कराई जा रही है। सूचना मिलते ही डीआईओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वयं ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जांच करने के बाद भी नकल कराने की शिकायत की पुष्टि नहीं हो सकी।
बीआरसी पर बैठाए गए 10-10 शिक्षामित्र
कक्ष निरीक्षकों की कमी की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी बीएसए पीएन सिंह को सौंपी गई थी। बीएसए के निर्देश पर सभी बीआरसी पर 10-10 शिक्षामित्रों के साथ ही अन्य बेसिक शिक्षकों को रिजर्व में रखा गया था। हालांकि किसी भी सेंटर से कक्ष निरीक्षकों की कमी की शिकायत नहीं मिली।
अमेठी में एक-एक कक्ष निरीक्षकों से कराई परीक्षा
जायस (रायबरेली)। अमेठी जिले के जायस क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को कक्ष निरीक्षकों का टोटा रहा। कई केंद्रों पर एक-एक कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा कराई गई। मालिक मोहम्मद जायसी भारतीय इंटर कॉलेज में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, मालिक मोहमद इंटर कॉलेज, सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, एमडी स्कूल की छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। परीक्षा के दौरान एक-एक कक्ष निरीक्षकों से काम चलाया गया। केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 29 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता है, लेकिन 20 शिक्षक ही मिले। ऐसे में परीक्षा कराने में समस्या हुई है।
वर्जन
सभी परीक्षा केंद्रों को चेक कराया गया। कहीं भी कोई समस्या नहीं आई। 7122 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा केंद्रों पर जरूरत से अधिक कक्ष निरीक्षक पहुंच गए। नकल कराने की शिकायत की जांच की गई। शिकायत फर्जी पायी गई।
डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, डीआईओएस