Up Board 2019: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं
चल रही हैं इसके बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं परीक्षा
जल्दी शुरू होने के वजह से परिणाम जारी करने में देरी नहीं की जाएगी. बोर्ड
के अनुसार परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. इसीलिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं
का मूल्यांकन 8 मार्च से शुरू करने का फैसला किया गया है.
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार कापियों
का मूल्यांकन हर हाल में 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई है.
इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं 10वीं और 12वीं की
उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करन के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी
लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस बार मूल्यांकन के बाद 100 प्रतिशत
कॉपियों का अंकेक्षण (ऑडिट) करवाने का प्रस्ताव तैयार दिया गया है. शासन
से अनुमति मिलने के बाद सभी कॉपियों की दोबारा जांच करवाएंगे ताकि
मूल्यांकन को लेकर होने वाली शिकायतें कम की जा सके.
बता दें, परीक्षा 2 मार्च को ही खत्म हो जाएंगी लेकिन
चार मार्च को शिवरात्रि का स्नानपर्व होने के कारण कॉपियों को मूल्यांकन
केंद्रों तक भेजने में परेशानी को देखते हुए मूल्यांकन की शुरुआत की 8
तारीख से की जाएगी. वहीं इसके 1 महीने बाद बाद अप्रैल के दूसरे या तीसरे
सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा.
इस बार प्रदेश भर में 231 केंद्र बनाए जा रहे हैं.
छात्र-छात्राओं की संख्या में नौ लाख की कमी होने के कारण तकरीबन डेढ़
दर्जन मूल्यांकन केंद्र कम हुए हैं. आपको बता दें, 10वीं-12वीं की परीक्षा
16 दिनों तक आयोजित की जाएगी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में
पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो जाएगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल
16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म होगी. इस साल 10वीं-12वीं के लिए
कुल 58,06,922 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 10वीं के 31,95,603
छात्र और 12वीं के 31,95,603 छात्र है.
0 Comments