दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र का वेतन रोका

ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने शुक्रवार को चार प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में पठन-पाठन, एमडीएम, यूनिफार्म वितरण, एसएमसी के गठन का अवलोकन किया। अनुपस्थित दो शिक्षकों का वेतन और एक शिक्षामित्र का मानदेय रोका गया।
बीएसए सुबह 10.25 बजे प्राथमिक विद्यालय ममहर पहुंचे। यहां बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुतरा खुर्द में अनुपस्थित शिक्षक अनिल कुमार चौबे का एक दिन का वेतन रोका गया। बच्चों की उपस्थिति ठीक न मिलने पर सुधार की चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय गोंडापार में शिक्षक संतोष कुमार मिश्र और शिक्षामित्र पर कार्राई की गई। प्राथमिक विद्यालय गिरियां में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने शिक्षकों को चेताया कि उपस्थिति बेहतर करें और प्रतिदिन स्कूल जाएं। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Advertisement