बदायूं। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने गुरुवार को ब्लाक अंबियापुर और
वजीरगंज क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। पता चला कि दिसंबर 2017
से लगातार एक शिक्षामित्र गैरहाजिर चल रही थी। इस पर बीएसए ने बीईओ को सेवा
समाप्ति की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने
विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने को भी निर्देशित किया।
बीएसए ने मकरंदपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, तो पता चला कि
शिक्षामित्र प्रियंका सिंह दिसंबर 2017 से लगातार बिना किसी सूचना के
विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं। इस पर बीएसए ने बीईओ को निर्देशित किया
है कि वह विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर शिक्षामित्र को नोटिस जारी करते
हुए आख्या उनके कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी संविदा समाप्ति की
कार्रवाई की जा सके। विद्यालय में मिड-डे मील मेन्यू के अनुसार बनता हुआ
नहीं मिला। इस पर बीएसए ने एमडीएम की जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि
प्रधान, इंचार्ज प्रधानाध्यापक को मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील वितरण न
करने पर स्पष्टीकरण लिया जाए।
अंबियापुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मूसापुर व उच्च प्राथमिक स्कूल रूदैना घंघोसी में बच्चों की संख्या कम मिली। इस पर बीएसए ने उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
अंबियापुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मूसापुर व उच्च प्राथमिक स्कूल रूदैना घंघोसी में बच्चों की संख्या कम मिली। इस पर बीएसए ने उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
0 Comments