लखनऊ. 23 तारीख को
यूपीपीएससी की ओर से एलटी ग्रेड में कंप्यूटर विषय की परीक्षा का परिणाम
जारी हुआ। इसमें 36 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं। यूपीपीएससी के इस परिणम से
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का बयान सच होता दिख रहा है कि उत्तर भारत
के युवाओं में रोजगार पाने की काबिलियत नहीं है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा
आयोग जारी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत कंप्यूटर विषय में 1667
पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 36 अभ्यर्थी ही सफल हो सके, जिससे
परिणाम केवल 2.15 फीसदी ही रहा। पुरुष वर्ग में 30 और महिला वर्ग में मात्र
6 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ऐसे में अधिकांश पद खाली रह गए। आयोग ने इससे
पहले गणित, विज्ञान शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित किया था, इन नतीजों की
तुलना में कंप्यूटर विषय के परिणाम में सबसे कम अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
तीनों परिणामों को मिलाकर बात की जाए तो अब तक 3737 पदों पर 555 अभ्यर्थी
ही पास हुए हैं।
चार लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले
साल 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जनपदों में हुई थी और इसमें तकरीबन चार लाख
अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कंप्यूटर विषय में एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग में
शिक्षकों के 898 पद थे और इनमें से 30 पदों पर ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
इस विषय के लिए 7923 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। न्यूनतम अर्हता अंक न
पाने के कारण बाकी 868 पद रिक्त रह गए। वहीं, कंप्यूटर महिला वर्ग के 775
पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 2878 अभ्यर्थी शामिल हुई थीं और
इनमें से महज 6 को चयनित किया गया। महिला वर्ग में न्यूनतम अर्हता अंक न
पाने वाले के कारण 769 पद खाली रह गए। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार पुरुष
और महिला वर्ग के रिक्त पदों को अग्रेनीत कर दिया गया है। चयनित सभी
अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन की तिथि की
सूचना
हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा परिणाम
एलटी ग्रेड कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर
उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल हैं। आयोग के सचिव के अनुसार
कंप्यूटर विषय का परिणाम न्यायालय में योजित याचिका विजयनाथ व अन्य बनाम
उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन
रहेगा। साथ ही अन्य मामलों में अलग से याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों
का परिणाम भी न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
गणित विषय मे 1035 में 435 पदों पर हुआ चयन
गणित विषय में एलटी ग्रेड शिक्षकों के
1035 पद थे और इनमें से 435 पदों पर ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि इस
विषय के लिए 29,690 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।। न्यूनतम अर्हता अंक न
पाने के कारण बाकी 600 पद रिक्त रह गए। गणित विषय में पुरुष वर्ग के 561
पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 22,621 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें
से 398 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित किए गए हैं। 163 पद खाली रह गए।
1045 विज्ञान शिक्षकों में सिर्फ 84 ही योग्य
यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड विज्ञान के 1045
पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी, जिनके लिए 15436 अभ्यर्थियों ने एग्जाम
दिया था। इनमें पुरुष व महिला संवर्ग को मिलाकर सिर्फ 84 कैंडिडेट ही सफल
रहे। नतीजन, 961 पद खाली ही रह गये। 571 पदों के पुुरुषों के लिए और 474
पदों के लिए महिलाएं थे। 150 नंबर के प्रश्नपत्र के लिए 11284 पुरुष व 4152
महिला अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिया था। घोषित रिजल्ट में 80 पुरुष
अभ्यर्थी और चार महिला कैंडिडेट ही उत्तीर्ण हो सकीं। 491 पद पुरुषों के और
महिलाओं के 470 पदों को मिलाकर कुल 691 पद खाली रह गये।