वेतन तो दिया पर हाथ में कैसे आएगा हुजूर

लखीमपुर: शासन का निर्देश कि दीपावली से पहले 25 अक्टूबर तक वेतन उनके बैंक खातों में भेज दिया जाए लेकिन, अब यही हजारों कर्मचारियों की परेशानी बन गया है। शनिवार को बैंकों में तीन दिन की छुट्टी और एटीएम पर लगी लंबी लाइन के कारण ये कहना मुश्किल है कि उन्हें पैसा मिल भी पाएगा क्योंकि, बैंकों की छुट्टी को देखते हुए शुक्रवार को ही लखीमपुर शहर के तमाम एटीएम पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। हालात ये हो गए हैं कि लोगों को पैसा लेने में एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है।

एक तरफ कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन मिलने की खुशी तो हैं लेकिन, बैंकों में छुट्टी की जानकारी होते ही यह खुशी काफूर हो जा रही है। यहां गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोकनिर्माण, सहकारिता समेत सभी विभागों की ओर से कर्मचारियों का वेतन बिल बनाकर एक दिन पहले ही कोषागार पहुंचा दिया था। चूंकि शासन का निर्देश था इसलिए 25 अक्टूबर से पहले वेतन नहीं दिया जा सकता था लेकिन, जब वेतन मिला तो बैंकों की छुट्टी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा रही है।

यहां खत्म हो गया कैश
नौैरंगाबाद चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, मेला रोड स्थिति एचडीएफसी बैंक, शाहपुरा कोठी चौराहा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में तो कैश ही खत्म हो गया है। इलाहाबाद, स्टेट बैंक, एचडीएफसी के एटीएम पर जिस तरह भीड़ जुट रही है, उससे उनके भी जल्द ठप पड़ने की आशंका है।
एटीएम में कैश रखने के निर्देश


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोगों की इस समस्या को देखते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने एटीएम में भरपूर कैश रखें, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एटीएम में कैश रहेगा। बैंकों में छ़ुट्टी का असर लोगों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा।