Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में सिर्फ दो फीसदी ही मिले योग्य

एलटी ग्रेड में कंप्यूटर विषय का परीक्षा का परिणाम जारी
1667 में से 36 पद ही भर पाए, 10801 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

पुरुष वर्ग में 30 और महिला में छह अभ्यर्थी हुए सफल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से बुधवार को जारी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत कंप्यूटर विषय के रिजल्ट ने अभ्यर्थियों को सबसे तगड़ा झटका दिया है। इस विषय के 1667 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 36 अभ्यर्थी ही सफल हो सके, जिससे परिणाम केवल 2.15 फीसदी ही रहा। पुरुष वर्ग में 30 और महिला वर्ग में मात्र 6 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। ऐसे में अधिकांश पद खाली रह गए। आयोग ने इससे पहले गणित, विज्ञान शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित किया था, इन नतीजों की तुलना में कंप्यूटर विषय के परिणाम में सबसे कम अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जनपदों में हुई थी और इसमें तकरीबन चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कंप्यूटर विषय में एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग में शिक्षकों के 898 पद थे और इनमें से 30 पदों पर ही अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस विषय के लिए 7923 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। न्यूनतम अर्हता अंक न पाने के कारण बाकी 868 पद रिक्त रह गए।
वहीं, कंप्यूटर महिला वर्ग के 775 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में 2878 अभ्यर्थी शामिल हुई थीं और इनमें से महज 6 को चयनित किया गया। महिला वर्ग में न्यूनतम अर्हता अंक न पाने वाले के कारण 769 पद खाली रह गए। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार पुरुष और महिला वर्ग के रिक्त पदों को अग्रेनीत कर दिया गया है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन की तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी। सत्यापन न कराने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
अनिल, चित्रा को पहला स्थान
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत कंप्यूटर विषय के अंतिम चयन परिणाम में पुरुष वर्ग में अनिल कुमार चौरसिया और महिला वर्ग में चित्रा मिश्रा ने मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में पंकज कुमार को दूसरा और जहीर अब्बास सिद्दीकी का तीसरा स्थान मिला है। वहीं महिला वर्ग में शिवानी को दूसरा और इंदु गुप्ता को तीसरा स्थान मिला।
हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा परिणाम
0 एलटी ग्रेड कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल हैं। आयोग के सचिव के अनुसार कंप्यूटर विषय का परिणाम न्यायालय में योजित याचिका विजयनाथ व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। साथ ही अन्य मामलों में अलग से याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम भी न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
जल्द जारी होगा कटऑफ
आयोग के सचिव के अनुसार परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित किए जाएंगे। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर कोई विचार किया जाएगा।
विज्ञान, गणित के बाद अब कंप्यूटर की पढ़ाई मुश्किल
विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी से परेशान राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड कंप्यूटर शिक्षकों की परेशानी भी बनी रहेगी। बुधवार को जारी एलटी ग्रेड कंप्यूटर के परिणाम में 1667 पदों के सापेक्ष मात्र 36 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी मिले। ऐसे में जीआईसी में एलटी ग्रेड कंप्यूटर शिक्षक की कमी बनी रहेगी। 

latest updates

latest updates

Random Posts