इन सरकारी विभागों में निकली बंपर नौकरी, जल्द करें तैयारी, प्रदेश के लिेए राज्य सरकार ने किया सबसे ऐलान

लखनऊ. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रह लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार प्रदेश में बड़ी मात्रा में नौकरियां निकालने जा रही है। प्रदेश के अलग-अगल विभागों में अगले तीन सालों में खाली पड़े पदों पर नई भर्तियों की तैयारी शुरू करने जा रही है।
कार्मिक विभाग ने शासन के सभी विभागों को इस संबंध में भर्ती प्रस्ताव तैयार कर राज्य लोक सेवा आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कार्मिक विभाग ने 9 जुलाई 2013 के निर्देशों के मुताबिक सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा समेत अन्य समस्त भर्ती परीक्षाअों के चयन प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिघल ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों व सचिवों समेत विभागाध्यक्षों व प्रमुख कार्यालय अध्यक्षों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। सभी को चयन प्रस्ताव समय से भेजने का स्पष्ट निर्देश दिया है।
रिटायर्ड आईएएस अफसर प्रभात कुमार को यूपीपीएससी का चेयरमैन बनाए जाने के बाद आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई है। आयोग ने इस बार इतिहास रचते हुए सभी सार्वजनिक एवं साप्ताहिक अवकाश रद्द कर पीसीएस 2017 का इंटरव्यू लगातार 16 दिन में पूरा कर लिया। 1 अक्टूबर को इंटरव्यू पूरा होने के 9 दिन बाद ही आयोग में 10 अक्टूबर को अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिया। इसके अलावा आयोग की सबसे बड़ी और विवादित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती भी जल्द पूरी होने जा रही है।