भर्ती को मिला यूजीसी का 'ग्रीन सिग्नल'

 PRAYAGRAJ: यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षक भर्ती पर लगी रोक फिर से शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई.
यूजीसी की ओर से यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेजों व डीम्ड इंस्टीट्यूट में शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. 22 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. लंबे समय से बंद भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली है. यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया गया है कि वह रिक्त पदों का स्टेटस 10 नवम्बर 2019 तक यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल ऑफ यूजीसी htttps://www.ugc.ac.in/uamp/ पर अपलोड करें.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जून में लगी थी रोक
-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हुई थी.
-आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का इंतजार था,
-इसी बीच मंत्रालय की ओर से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई.
-इसके बाद से अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.
-भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए यूजीसी की तरफ से लेटर जारी होने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षक पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई.
558 पदों के लिए होनी थी भर्ती
558 शिक्षकों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जानी है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में

336 असिस्टेंट प्रोफेसर, 156 एसोसिएट प्रोफेसर और 66 प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति होनी है.