अंको के हेरफेर में शिक्षक की सेवाएं खत्म

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: खागा तहसील के ऐरायां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करहा में नियुक्त सहायक अध्यापक राजू की सेवाएं विभाग ने समाप्त कर दी हैं। शिक्षक के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरफेर पाया गया था। विभाग ने आरोपी शिक्षक को साक्ष्य रखने के लिए मौका दिया था। शिक्षक के द्वारा कई नोटिस का जवाब न दिए जाने पर विभाग ने कार्रवाई की तलवार चला दी है।


शासन द्वारा 68,500 शिक्षकों की भर्ती के तहत जिले में 6 सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। जिसके तहत आरोपी शिक्षक का चयन करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया था। मेरिट में शिक्षक ने शिक्षक पात्रता सूची में 72 अंक प्राप्त करने का प्रमाण पत्र लगाया था। बाद में अंकों की मिलान और परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा भेजी गई अंक तालिका में शिक्षक को 47 अंक मिले हैं। बतातें चलें कि शासन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल्यांकन कराया था जिसमें अंकों का हेरफेर प्रदेश में तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ हो गया है। इधर शिक्षक ने नौकरी ज्वाइन करने के बाद वेतन भी उठा लिया है। शासन से मिले अंकों के आधार पर कम अंक होने पर शिक्षक को पक्ष रखने का मौका दिया गया था। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक की नियुक्ति को निरस्त करते हुए सेवा से प्रथक करने की कार्रवाई कर दी गई है।