शिक्षक भर्ती घोटाले में बर्खास्त हुए शिक्षकों ने अब न्यायालय की शरण ली

कासगंज। शिक्षक भर्ती घोटाले में बर्खास्त हुए शिक्षकों ने अब न्यायालय की शरण ली है। जिले के बर्खास्त शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में सामूहिक रूप से याचिका दायर कर दी है। याची शिक्षकों के मुताबिक इस याचिका पर सोमवार को न्यायालय में सुनवाई होनी है।
कई शिक्षक अभी प्रयागराज में डेरा जमाए हुए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने एसआईटी की जांच के आधार पर जिले के 90 शिक्षक बर्खास्त किए गए हैं। यह बर्खास्त शिक्षक बर्खास्तगी का पत्र मिलने के बाद उच्च न्यायालय पहुंच गए। उच्च न्यायालय प्रयागराज में अधिवक्ताओं से विधिक राय ली। गुरुवार को याचिका दायर की। बर्खास्त शिक्षक भरसौली पर तैनात अमर सिंह ने बताया कि सभी बर्खास्त शिक्षकों ने सामूहिक रूप से उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक खरे के माध्यम से याचिका दायर की गई है। शिक्षक के मुताबिक अधिवक्ता ने बताया है कि सोमवार को इस प्रकरण में उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। न्यायालय से राहत की उम्मीद लेकर कई बर्खास्त शिक्षक प्रयागराज में डेरा जमाए हुए हैं। शिक्षक न्यायालय में अधिवक्ता की बहस के लिए सहयोग कर रहे हैं।
शिक्षकों ने अधिवक्ता को दिए साक्ष्य और सबूत
कासगंज। बर्खास्त शिक्षकों ने अपने अधिवक्ता को दस्तावेज दिए हैं। मजबूती से बहस के लिए साक्ष्य दिए हैं। जिससे कि साक्ष्यों के आधार पर अधिवक्ता बहस कर सकें और उन्हें न्यायालय से राहत दिला सकें।
दो शिक्षक समूह में शामिल नहीं
कासगंज। जिन शिक्षकों ने न्यायालय में याचिका दायर की है। उनमें दो वह शिक्षक शामिल नहीं हैं जो अभी बर्खास्त नहीं हुए हैं जबकि उन पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है। हालांकि यह शिक्षक अन्य बर्खास्त शिक्षकों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं।