शिक्षक व शिक्षामित्रों को रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब

संसू, बहराइच : बीएलओ ड्यूटी व शिक्षण कार्य में हीलाहवाली पर 10 शिक्षामित्रों व शिक्षक का वेतन बाधित कर उन्हें नोटिस जारी की गई है। सही जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


बीएसए एसके तिवारी ने बताया कि जरवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झुकिया के शिक्षामित्र चंद्रप्रकाश राव, नवाबगंज के केवलपुर की शशि द्विवेदी, शबनम, इसरार अहमद, मुहम्मद कौसर, रिसिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवरा की रियाजुन, भग्गड़वा की अजीज फात्मा का मानदेय रोका गया है। इसके अलावा बलहा ब्लॉक के शिक्षामित्र निजामुद्दीन, गीता विश्वकर्मा व आयशा खातून का भी मानदेय रोक कर नोटिस जारी की गई है। बलहा ब्लॉक की शिक्षिका अलीम बेग का वेतन रोक कर बीएलओ कार्यों में हीलाहवाली पर नोटिस जारी की गई है। बीएसए ने बताया कि सही जवाब न मिलने पर शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त की जाएगी।  

UPTET news