UPPSC LT grade result 2018-19: 1 हजार पदों पर हुई शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी, पास हुए केवल 80 पुरुष और 4 महिलाएं

UPPSC LT grade result 2018-19: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने शिक्षक भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परिणाम एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक विज्ञान वर्ग की परीक्षा के हैं। यह परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी। एग्जाम में शामिल रहे अभ्यर्थी कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीपीएससी द्वारा जारी किए गए टीचर भर्ती के परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई विज्ञान वर्ग की परीक्षा में करीब 11284 पुरुष उम्मीदवार और 4152 महिला उम्मीदवार थीं। भर्ती के जरिए कुल 1045 रिक्त पद भरे जाने थे। इसमें पुरुषों के लिए 571 पद थे जबकि महिलों के लिए 491 रिक्त पद थे। लेकिन इन पदों के सापेक्ष केवल 80 मेल कैंडीडेट और 4 महिला उम्मीदवारों ही परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा परिणाम में योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते 961 पद खाली ही रह गए।
एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक परीक्षा के लिए कम से कम नंबर लाने की अनिवार्यता रखी गई थी। आयोग द्वारा कराई गई लिखित परीक्षा में जनरल-ओबीसी कैंडीडेट्स को 40 परसेंट मार्क्स औक एससी-एसटी अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य था। लिखित परीक्षा 150 अंकों की थी।
ऐसे देखें रिजल्ट

कैंडीडेट कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
साइट पर जाकर सूचना बुलेटिन पर क्लिक करें।
यहां साइंस टीचर महिला/ पुरूष के लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें ही रिजल्ट है।
इस पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।