प्रयागराज, जेएनएन। पहली बार बदले पैटर्न व पाठ्यक्रम
की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा (मेंस) का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। उप्र
लोकसेवा आयोग परीक्षा दो पालियों में सिर्फ लखनऊ व प्रयागराज में बने
केंद्रों पर कराएगा। लखनऊ में 17 व प्रयागराज में परीक्षा के 24 केंद्र
बनाए गए हैं।
इसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा पहली बार यूपीएससी के पैटर्न पर होनी है। परीक्षा सकुशल कराने के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।
यूपीपीएससी ने पीसीएस 2018 में 988 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। इसमें 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के 29 जिलों में 1381 केंद्रों में आयोजित हुई। प्रारंभिक परीक्षा में 3,98,630 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को घोषित हुआ था। इसमें 19096 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।
आयोग ने कुछ दिन पहले 199 और अभ्यर्थियों सफल घोषित करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया। अब 19,297 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल हो गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए विशेष तैयारी की गई है। परीक्षा केंद्र के चप्पे-चप्पे पर वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, पूरे समय वीडियोग्राफी होगी। मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
चार दिन चलेगी मुख्य परीक्षा
इस बार मुख्य परीक्षा सिर्फ चार दिन में ही समाप्त हो जाएगी। पहले परीक्षा में 18 से 20 दिन लगते थे। पहले मुख्य परीक्षा 17 से 21 जून तक प्रस्तावित थी। लेकिन, परीक्षा से पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक का प्रकरण सामने आने के कारण वह स्थगित कर दी गई थी।
अब सिर्फ एक वैकल्पिक विषय
नए पैटर्न में अब पीसीएस मेंस में दो के बजाए सिर्फ एक वैकल्पिक विषय है। इसके दो प्रश्नपत्र रहे हैं। वहीं, सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। 18 अक्टूबर को सामान्य हिंदी और निबंध, 19 को सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र, 20 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र जबकि, 22 अक्टूबर को ऐच्छिक विषय के पहले और दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
इसमें करीब 20 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा पहली बार यूपीएससी के पैटर्न पर होनी है। परीक्षा सकुशल कराने के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।
यूपीपीएससी ने पीसीएस 2018 में 988 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। इसमें 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के 29 जिलों में 1381 केंद्रों में आयोजित हुई। प्रारंभिक परीक्षा में 3,98,630 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को घोषित हुआ था। इसमें 19096 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।
आयोग ने कुछ दिन पहले 199 और अभ्यर्थियों सफल घोषित करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया। अब 19,297 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल हो गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए विशेष तैयारी की गई है। परीक्षा केंद्र के चप्पे-चप्पे पर वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, पूरे समय वीडियोग्राफी होगी। मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
चार दिन चलेगी मुख्य परीक्षा
इस बार मुख्य परीक्षा सिर्फ चार दिन में ही समाप्त हो जाएगी। पहले परीक्षा में 18 से 20 दिन लगते थे। पहले मुख्य परीक्षा 17 से 21 जून तक प्रस्तावित थी। लेकिन, परीक्षा से पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक का प्रकरण सामने आने के कारण वह स्थगित कर दी गई थी।
अब सिर्फ एक वैकल्पिक विषय
नए पैटर्न में अब पीसीएस मेंस में दो के बजाए सिर्फ एक वैकल्पिक विषय है। इसके दो प्रश्नपत्र रहे हैं। वहीं, सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। 18 अक्टूबर को सामान्य हिंदी और निबंध, 19 को सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र, 20 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र जबकि, 22 अक्टूबर को ऐच्छिक विषय के पहले और दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।