अगर
आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो
ये आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, UPPSC ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के
वैकल्पिक विषयों में से पांच विषयों को हटा दिया है. बता दें कि अभी तक
यूूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा में 33 वैकल्पिक विषय होते थे. लेकिन अब पांच
विषय हटाने के बाद सिर्फ 28 विषय ही रह जाएंगे.
बता दें कि वैकल्पिक विषयों की लिस्ट से
अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी सहित 5 विषयों को हटा
लिया गया है. इसके साथ ही मेंस परीक्षा में पहले के मुकाबले अब कम
अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे.साथ ही साक्षात्कार के लिए भी कम अभ्यर्थियों को
मौका दिया जाएगा.
बता
दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने 2019-2020 का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया
था. कैलेंडर के मुताबिक साल 2018 की यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 अक्टूबर,
2019 को आयोजित की जाएगी. स्टेट पीसीएस 2019 की परीक्षा की तारीखें
प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए 15 दिसंबर, 2019 और मेन्स एग्जाम के लिए 20
अप्रैल, 2020 निर्धारित की गई हैं.
बता दें कि पीसीएस 2018 की मुख्य
परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को
जारी किया था. लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के
पेपर लीक मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तार किया
गया था. उसके बाद पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.