UP Police Constable PST PET 2019: यूपी में पीएसी छठी वाहिनी मेरठ में
चल रही उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती में दौड़ प्रक्रिया के दौरान बुधवार को
फर्जी महिला अभ्यर्थी पकड़ी गई। वह अपनी दोस्त की जगह दौड़ लगाने आई थी।
हाथ पर मुहर नहीं देख भर्ती अधिकारी सकते में आ गए और वह पकड़ी गई।
पल्लवपुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 49 हजार पदों के लिए चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया का एक केंद्र मेरठ भी है। मापतौल प्रक्रिया पुलिस लाइन और दौड़ प्रक्रिया छठी वाहिनी पीएसी कैंपस में चल रही है। दौड़ अधिकारी सीओ संजीव देशवाल के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें सेंधमारी का प्रयास होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसलिए उन्होंने कुछ खास मुहर तैयार कराई थीं। मतलब, हर दिन और हर बैच में अभ्यर्थियों के हाथ पर अलग-अलग मुहर लगाई जा रही थी ताकि गड़बड़झाला न हो सके।
बाथरूम जाने के बहाने बदला उम्मीदवार
सीओ ने बताया, बुधवार को पहले बैच की दौड़ में जेवर के शमशम नगर से अभ्यर्थी संगीता शर्मा पुत्री मनोहरलाल शर्मा आई थी। पैर में बैंड बंधने और हाथ पर मुहर लगने के बाद संगीता शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों को दौड़ लगाने के लिए मैदान के पास बैठा दिया गया। इस दौरान बाथरूम जाने के बहाने संगीता वहां से उठी और चली गई। उसने अपना बैंड बबीता के पैर में बांध दिया। बबीता आकर उन अभ्यर्थियों के बीच बैठ गई। दौड़ शुरू करने से पहले भर्ती अधिकारियों ने सभी महिला अभ्यर्थियों के हाथ पर लगी मुहर जांची। इस दौरान एक अभ्यर्थी के हाथ पर मुहर नहीं मिली। उसकी जांच-पड़ताल कराई गई तो फर्जीवाड़ा खुल गया।
सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी बबीता पुत्री टीका सैनी है। वह भी जेवर में मोहल्ला होली चौक की रहने वाली है। बबीता और संगीता आपस में दोस्त हैं। इसी नाते वह संगीता की जगह दौड़ लगाने मेरठ आ गई थी। सूचना पर पल्लवपुरम थाने की पुलिस पहुंच गई और बबीता को हिरासत में ले लिया। शारीरिक दक्षता परीक्षा निरीक्षक चंद्रप्रकाश कठेरिया ने पल्लवपुरम थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
पल्लवपुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 49 हजार पदों के लिए चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया का एक केंद्र मेरठ भी है। मापतौल प्रक्रिया पुलिस लाइन और दौड़ प्रक्रिया छठी वाहिनी पीएसी कैंपस में चल रही है। दौड़ अधिकारी सीओ संजीव देशवाल के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें सेंधमारी का प्रयास होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसलिए उन्होंने कुछ खास मुहर तैयार कराई थीं। मतलब, हर दिन और हर बैच में अभ्यर्थियों के हाथ पर अलग-अलग मुहर लगाई जा रही थी ताकि गड़बड़झाला न हो सके।
बाथरूम जाने के बहाने बदला उम्मीदवार
सीओ ने बताया, बुधवार को पहले बैच की दौड़ में जेवर के शमशम नगर से अभ्यर्थी संगीता शर्मा पुत्री मनोहरलाल शर्मा आई थी। पैर में बैंड बंधने और हाथ पर मुहर लगने के बाद संगीता शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों को दौड़ लगाने के लिए मैदान के पास बैठा दिया गया। इस दौरान बाथरूम जाने के बहाने संगीता वहां से उठी और चली गई। उसने अपना बैंड बबीता के पैर में बांध दिया। बबीता आकर उन अभ्यर्थियों के बीच बैठ गई। दौड़ शुरू करने से पहले भर्ती अधिकारियों ने सभी महिला अभ्यर्थियों के हाथ पर लगी मुहर जांची। इस दौरान एक अभ्यर्थी के हाथ पर मुहर नहीं मिली। उसकी जांच-पड़ताल कराई गई तो फर्जीवाड़ा खुल गया।
सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी बबीता पुत्री टीका सैनी है। वह भी जेवर में मोहल्ला होली चौक की रहने वाली है। बबीता और संगीता आपस में दोस्त हैं। इसी नाते वह संगीता की जगह दौड़ लगाने मेरठ आ गई थी। सूचना पर पल्लवपुरम थाने की पुलिस पहुंच गई और बबीता को हिरासत में ले लिया। शारीरिक दक्षता परीक्षा निरीक्षक चंद्रप्रकाश कठेरिया ने पल्लवपुरम थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।