लखनऊ. प्रदेश में
माध्यमिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत
संचालित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को जल्द ही दस हजार से अधिक शिक्षक मिल
जाएंगे। यूपीपीएससी वर्ष 2018 में निकली 10768 सहायक अध्यापकों की भर्ती
में सत्यापन कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग और रमसा
के तहत संचालित 2248 विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के स्वीकृत 18297 में
से 11246 पद रिक्त हैं। विभाग के प्रस्ताव पर आयोग ने वर्ष 2018-19 में
छात्र विद्यालयों में 5364 और छात्रा विद्यालयों में 5404 पदों पर भर्ती
परीक्षा संपन्न करा ली थी।
आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि
दो विषयों को छोड़कर अधिकांश में सत्यापन कार्य लगभग पूरा हो गया है।
सत्यापन पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को सौंपी जाएगी।
उधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे ने सभी जिला विद्यालय
निरीक्षकों को रिक्त पदों का विवरण 7 जनवरी तक ऑनलाइन देने के निर्देश दिए
हैं। आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को सूची मिलते ही वरीयता के आधार पर ऑनलाइन
नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि
जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह तक चयनित शिक्षकों की सूची मिल
जाएगी।
जांच के चलते समय पर नहीं हो सकी भर्तियां
माध्यमिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 10768
सहायक अध्यापकों की भर्ती में सत्यापन कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पिछले साल मार्च में ही
जुलाई 2019 तक नव चयनित 10768 सहायक अध्यापक स्कूलों नियुक्ति देने की
घोषणा की थी लेकिन आयोग स्तर पर हुए विलंब और उसके बाद एसआईटी की जांच के
चलते भर्तियां समय पर नहीं हो पाई थी।