4 दिन होगी नए शिक्षकों, अभिलेखों की काउंसलिंग

कौशांबी :- तमाम लड़ाई लड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के 69000 शिक्षकों की नौकरी पाने का रास्ता साफ हो गया है। कौशांबी जिले में इस अभियान में 700 शिक्षक हैं। जिन्हें शिक्षा विभाग अब नियुक्ति देने की तैयारी कर रहा है। 3 जून से 6 जून तक 4 दिनों तक इन शिक्षकों के अभिलेखों की काउंसलिंग कराई जाएगी।


काउंसलिंग की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। शिक्षकों के अभिलेखों की काउंसलिंग के लिए सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति के लिए अलग-अलग कुल 11 काउंटर बनाए गए हैं। जल्द से जल्द शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो जाए, और उन्हें शिक्षा विभाग में नियुक्ति दे दी जाए शिक्षा विभाग द्वारा इस बात का प्रयास किया जा रहा है। काउंसलिंग का स्थान दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में बनाया गया है।