69 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग छह जून तक

प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी, जो छह जून तक चलेगी। अलीगढ़ को 922 शिक्षकों को आवंटित किया गया है, जिनकी काउंसलिंग होनी है।


मंगलवार देर शाम तक नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में काउंसलिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। काउंसलिंग के लिए दस काउंटर बनाए गए हैं। काउंसलिंग के लिए आने वालीं महिला व पुरुषों को अलग-अलग ब्लॉक में रखा जाएगा। इस संबंध में बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि काउंसलिंग के बाबत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जाएगा। महिला व पुरुष की लाइन में कर्मचारियों की बाकायदा ड्यूटी रहेगी, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे। उन्होंने कहा कि तीन से छह जून तक काउंसलिंग होनी है। अगर सभी अभ्यर्थी आ जाते हैं, तो उनकी काउंसलिंग हो जाएगी। ऐसी व्यवस्था की गई है।
नगर निगम से मांगे पानी के दो टैंकर
बुधवार से नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हो रही है। दूर-दराज से आ रहे अभ्यर्थी व उनके रिश्तेदारों को पेयजल की परेशानी न हो। इसलिए बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर तीन से छह जून तक पानी के दो टैंकर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचाने का अनुरोध किया है।