69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जिलावार आवंटन सूची जारी, 3 से होगी काउंसलिंग, कैसे देखें लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जिलावार आवंटन सूची सोमवार को जारी हो गई हैं। इसके बाद देर रात 10 बजे बेसिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर लिस्ट जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के लिए 67,867 अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई है। अब इसकी बुधवार से काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों का नाम बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई लिस्ट में है। उनकी 75 जिलों में 3 से 6 जून तक काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में जिलावार आवंटन सूची में 69,000 पदों के सापेक्ष 67,867 अभ्यर्थियों के ही नाम जारी किए गए हैं। ऐसे में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में नहीं मिलने के कारण इस वर्ग के लिए आरक्षित 1,133 पद खाली रह गए हैं। इसलिए इन पदों पर भर्तियां नहीं हो पाएंगी।
आंसर सीट को लेकर चल रहा विवाद

यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुछ प्रश्नों की आंसर सीट को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी सुनावाई हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही है। यही वजह है कि शिक्षक भर्ती के लिए जिलावार आवंटन सूची जारी होने में भी देरी हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग की नजर कोर्ट के फैसले पर थी। जब शाम को कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया, उसके बाद लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बता दें कि जो अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो वह आसानी से बेसिक शिक्षा परिषद आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर लिस्ट में अपना देख सकते हैं कि किस अभ्यर्थी को कौन सा जिला आवंटित किया गया है।