ग्वालियर। डेटिंग ऐप पर एक छात्र से दोस्ती कर युवती ने प्यार के झांसे में फंसाया और फिर लाइव न्यूड चेट की। इसके बाद लाइव न्यूड चेट करने वाली युवती उसका वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज की है।
एक बार राशि देने के बाद दोबारा फिर मांग हुई तो छात्र सायबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक बार राशि देने के बाद दोबारा फिर मांग हुई तो छात्र सायबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज निवासी 18 वर्षीय छात्र है और ग्रेजुएशन कर रहा है। कुछ दिन पहले उसने डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और युवती तथा महिलाओं से चेटिंग करने लगा। दो दिन पहले उसी साइड पर उसकी चेटिंग करीना नामक युवती से शुरू हुई और कुछ ही घंटों में करीना ने उससे प्रेम का इजहार किया। इसके बाद उनके बीच खुलकर चेटिंग होने लगी और करीना ने लाइव न्यूड चेट करने को कहा। उसकी बातों में आकर राजेश न्यूड चेट करना शुरू किया और उसके बाद लाइन कट गई।
लाइन कट होने के बाद उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज चेक करते ही छात्र के होश उड़ गए क्योंकि कुछ देर पहले उसने चेटिंग में जो किया था, उसका वीडियो था और मैसेज करने वाले ने उससे 1000 रुपए की डिमांड की, रुपए ना देने पर उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी मिली। इससे घबराकर उसने ऑनलाइन एक हजार रुपए का पैमेंट कर दिया तो दूसरे दिन उससे 2000 रुपए की मांग की। पैसे ना होने पर छात्र सायबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाइजीरियन गिरोह कर रहा है वारदात
प्रारंभिक पड़ताल के बाद सायबर सेल अफसरों का मानना है कि वारदात को नाइजीरियन गिरोह अंजाम दे रहा है। साथ ही पता चला है कि इस तरह के करीब दो दर्जन ऐप हैं जो डेटिंग करते हैं और यहां पर चेट करने वाले काफी लोग शिकार हो जाते हैं। लेकिन लोकलाज और शर्म के चलते तथा छोटी-छोटी राशि में ब्लैकमेल करने पर वे शिकायत नहीं करते हैं।