सोनभद्र : 69000 शिक्षक भर्ती काउंसिलिग से पहले ही आधा दर्जन सीटें रिक्त

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : दो साल के इंतजार के बाद एक बार फिर से जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती होने जा रही है। 69000 शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद उच्च स्तर से जिलों के लिए सीट निर्धारित करते हुए आवंटन किया गया।
जिलों का विकल्प मांगते हुए बुधवार से काउंसिलिग कराई जाएगी। आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र में तो काउंसिलिग से पहले ही आधा दर्जन सीट खाली रह गई। क्योंकि यहां आवंटन से भी कम अभ्यर्थियों ने जिले का विकल्प भरा। ऐसे में यहां इतने ही पदों के लिए काउंसिलिग करायी जाएगी।
 शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो सहायक अध्यापक भर्ती के तहत जिले को 450 सीट आवंटित की गई। इस आवंटन को ही आधार मानकर प्रदेश स्तर पर विकल्प भरवाया गया। जब विकल्प भरवाया गया तो चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जो सूची काउंसिलिग के लिए जिले को भेजी गई है उसमें 444 अभ्यर्थियों का ही नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर है। यानी छह पदों के लिए कोई अभ्यर्थी आवेदन ही नहीं किया। इस तरह से ये पद तो रिक्त रहने ही हैं। साथ की काउंसिलिग में अगर कोई अभ्यर्थी नहीं आया तो वह भी पद रिक्त रह जाएगा। बता दें कि दो साल पहले जिले को 998 सहायक अध्यापक मिले थे। उसके बाद जिले में 4773 पद रिक्त हैं। अभी वर्तमान समय में जिले में स्वीकृत 11,960 पदों के सापेक्ष सात हजार 129 शिक्षकों की तैनाती है। यहां होनी है काउंसिलिग
शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिग की संपूर्ण प्रक्रिया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डॉयट में की जाएगी। इसी परिसर में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कुल पांच टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर एक खंड शिक्षा अधिकारी के साथ तीन अन्य लोग लगाए जाएंगे। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।भीड़ न होने पाए इस लिए बुधवार से चार दिनों तक लगातार काउंसिलिग की जाएगी। अभ्यर्थियों से एक स्कूल का विकल्प लेकर उसे लॉक करा दिया जाएगा। जिले में रिक्त पदों के सापेक्ष यहां के लिए 450 सीट का आवंटन मिला है। उच्च स्तर से काउंसिलिग के लिए जो सूची भेजने की बात सामने आई है उसमें 444 है। चार दिनों में काउंसिलिग पूरी की जाएगी।
- डा. गोरखनाथ पटेल, बीएसए-सोनभद्र।