सामाजिक दूरी भूले 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, विश्वविद्यालय में उड़ी नियमों की धज्जियां

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को जब आसपास के जिलों से अभ्यर्थी प्रमाणपत्र लेने यहां पहुंचे, तो सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ गईं।  


प्रमाणपत्र वितरण के लिए जिलेवार काउंटर बनाए गए हैं, फिर भी अभ्यर्थी एक-दूसरे से सटकर खड़े हुए। लॉकडाउन के नियमों से बेखबर इन अभ्यर्थियों को रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं था। बाहर भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए।

काउंटर के बाहर नहीं बनाए गोले

काउंटर खोलने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को ही कर ली थी। लेकिन, काउंटरों के बाहर गोले नहीं बनाए गए, जिससे अभ्यर्थी उसी में खड़े होते। सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वारों पर ही रहे। काउंटरों की तरफ किसी को नहीं लगाया गया।
प्रत्येक काउंटर पर 15 से 20 लोग ही एक समय पर थे, लेकिन सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। अभ्यर्थी लाइन में भी नहीं लगे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था। उन्हें न अपनी फिक्र थी और न ही दूसरों की चिंता।

2500 प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सोमवार तक 2500 प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। बाकी प्रमाणपत्र काउंटर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share