प्रयागराज। एक ओर बेसिक शिक्षा परिषद एवं एनआईसी 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी में है, दूसरी ओर शिक्षक भर्ती आवेदन में संशोधन की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय में जमे रहे।
परीक्षा में सफल रोहित तिवारी एवं उनके कई दूसरे साथी सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अनशन पर बैठे। उनका कहना है कि अभ्यर्थी कार्यालय पर
अनशन पर बैठे। उनका कहना है कि अभ्यर्थी सचिव से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन वह उनसे नहीं मिल रहे। ऐसे में मांग पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। कौशांबी से आए आशुतोष श्रीवास्तव को प्राप्तांक, पूर्णाक में संशोधन कराना है, वह सचिव से मिलना चाहते हैं।सहारनपुर के सुमित कुमार यादव भी सचिव से मिलने आए थे लेकिन सचिव के न होने से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने गलती से ओबीसी की जगह एससी कैटेगरी भर दिया है। आजमगढ़ से आए मानिक चंद गुप्ता को बीएड के पूर्णांक में संशोधन कराना है। इन सभी अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव उनसे शपथ पत्र लेकर काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दें।
परीक्षा में सफल रोहित तिवारी एवं उनके कई दूसरे साथी सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर अनशन पर बैठे। उनका कहना है कि अभ्यर्थी कार्यालय पर